Thu. Nov 7th, 2024

प्रदेशाध्यक्ष खानू खान बुधवाली झुंझुनूं आए:वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालाें पर होगी कड़ी कार्रवाई, जेल जाना हाेगा

झुंझुनूं वक्फ बाेर्ड के प्रदेशाध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ संपत्तियाें पर कब्जा करने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक दिवसीय दाैरे पर साेमवार काे झुंझुनूं आए वक्फ बाेर्ड अध्यक्ष बुधवाली ने कहा कि वक्फ संपतियाें की खरीद एवं बेचान करना अपराध है। ऐसे लाेगाें काे जेल जाना पड़ेगा। उन्हाेंने कहा कि अतिक्रमियाें काे समझना हाेगा कि वक्फ संपत्ति जकात खैरात की है। जाे लाेग एेसी संपत्ति काे खाने की साेच रहे वे गुनहगार है।

लाेगाें काे भी जागरुक हाेकर वक्फ जायदाद की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि झुंझुनूं जिले में वक्फ संपत्तियाें पर हाे रहे अतिक्रमणाें काे हटाया जाएगा। झुंझुनूं में कमरुद्दीन शाह दरगाह एवं मलसीसर राेड तथा गुढा माेड़ क्षेत्र में वक्फ संपत्तियाें पर कब्जा करने वालाें पर कार्यवाही हाेगी। इस्लामपुर में दरगाह की जमीन पर हुए अतिक्रमण एवं खाता दुरुस्तीकरण मामला एसडीएम लेवल पर पेंडिंग रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ मिलकर जल्द ही जिले में कैंप किए जाएंगे। खानू खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ संपत्तियाें से अतिक्रमण हटाकर इन्हें संरक्षित किया जाएगा।

भीलवाड़ा में 50 बैड का दाई हलीमा अस्पताल बनाया जा रहा है। काेटा में भी अस्पताल बनाए जाएंगे। घाटगेट जयपुर में जाेहरियाें के लिए मार्केट डपलव किया जाएगा ताकि वक्फ बाेर्ड की आय बढ सकें। प्राइम लाेकेशन पर वक्फ की जमीन काे पेट्राेल पंप कंपनियाें किराए पर दिया जाएगा। इससे एक पेट्राेल पंप पर प्रति माह 5 से सात लाख रुपए प्रति माह अा सकेंगे। इसके लिए 15 जगह जमीन भी चिन्हित की गई है। वक्फ बाेर्ड की काया कल्प की जाएगी।

झुंझुनूं में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए जल्द लगाएंगे शिविर
खानू खान बुधवाली ने कहा कि झुंझुनूं में वक्फ संपत्तियाें पर अतिक्रमण के मामले में बुरी हालत है। उन्हाेंने कहा कि वक्फ संपत्तियाें की सुरक्षा के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर दाे तीन दिन लगेगा। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियाें तथा राजस्व विभाग के अधिकारियाें से मिलकर खाताें काे दुरुस्त किया जाएगा। अतिक्रमण हटाया जाएगा।

वक्फ कमेटियाें में बेदाग छवि के लाेगाें काे मिलेगा माैका :
खानू खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ बाेर्ड की कमेटियाें का गठन विधानसभा सत्र के बाद किया जाएगा। कमेटियाें में अवाम की पसंद के अनुसार बेदाग छवि वालाें काे स्थान दिया जाएगा।

बुधवाली का हुआ स्वागत
कांग्रेस नेता खलील बुडाना की मां के निधन पर शाेक जताने के लिए बुडाना से झुंझुनूं लाैटते समय वक्फ बाेर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली का पूर्व पार्षद नवाब अली के घर रुके। यहां उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पार्षद प्रदीप सैनी, इब्राहिम घाेसी, रशीद खान साेती, यासीन, मजीद, सुलतान, रुस्तम, शाहरुख, लाला घाेसी, अख्तर चाेपदार, मुश्ताक अंसारी, तालीम, रामलाल, मनाेहरलाल समेत अनेक लाेगाें ने बुधवाली का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *