Fri. Nov 22nd, 2024

माउंट लिट्रा जी स्कूल में लॉन्च हुआ ई लर्न एप

माउंट लिट्रा जी स्कूल में शिक्षा को आधुनिक तकनीकी से जोड़ते हुए आगामी भविष्य में ज्ञान के आदान प्रदान को सुगम बनाते हुए एक बेहतरीन ई लर्न ऐप लांच किया गया। जिस ऐप से छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। इस ऐप को लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र पढ़ाई को मनोरंजक तरीके से कर सकें। एउेप में सभी एल आर को हल करने की सरलतम विधि, एचडी वीडियो, लाइव क्लासेस एमॉक टेस्ट, फार्मूला मास्टर एकंटेंट मेकिंग, डिजिटल लर्निंग रिसोर्स आदि की आधुनिक सुविधाएं ऐप में दी गई हैं। इस अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल की उत्तर क्षेत्र की निदेशिका जसविंदर कोर, चैयरमेन आशीष गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीनिवास राव, अभिभावक एके सिन्हा, पिंकी सिन्हा, विनय चौहान, शालनी चौहान, अनूप सिंह, राजेश्वर सैनी, संजीव शर्मा तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *