अच्छे कैरियर के लिए आंतरिक शक्ति जरूरी

देहरादून। अच्छे कैरियर के लिए आंतरिक शक्ति बेहद जरूरी है। ज्ञान और आत्मविश्वास से ही आप अपने स्किल्स डेवलप कर सकते हो। ये बात पूर्व आईएएस विनोद शर्मा ने टैगोर विला स्थित चिल्ड्रेंस एकेडमी में छात्रों के लिए आयोजित इंटरएक्टिव एंड मोटिवेशनल टॉक के दौरान कही।
पूर्व आईएएस ने बच्चों को बजट के बारे में भी बताया। कहा कि कैसे प्लानिंग के साथ बजट बनाया जा सकता है। बजट में आय व्यय से लेकर हर तरह की बारीक जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने कहा कि बजट की प्लानिंग छात्र जीवन से ही शुरू की जाए तो आगे जाकर यह काफी फायदेमंद हो सकता है। वहीं नेशनल अवार्ड विजेता वे चिल्ड्रंस एकेडमी एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिल सकती है। अच्छे अंकों के लिए रोजाना 4 स 6 घंटे पढ़ाई और प्रैक्टिकल का ध्यान देने की सलाह दी। डॉक्टर कश्यप ने कहा कि छात्रों को रिस्क लेने से नहीं डरना चाहिए।