गढ़वाल विश्वविद्यालय में होगा हेल्प डेस्क स्थापित
गढ़वाल केंद्रीय विवि में नवांगुतक छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। इसके अलावा विवि के बिड़ला और चौरास परिसर में सूचनाओं के प्रसारण के लिए डिजीटल डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।
यह निर्णय गढ़वाल विवि के नवनियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्लू) प्रो. एमएस नेगी ने लिए हैं। मंगलवार को उन्होंने डीएसडब्लू ऑफिस पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विवि के नियमों की परिधि में रहते हुए छात्र हित के काम किए जाएंगे। विवि में प्रवेश सहित अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विवि में स्वास्थ्य सेवा में सुधार की जरूरत है। एंबुलेंस और अन्य संसाधनों की उपलब्धता के लिए सामाजिक संस्थाओं की मदद ली जाएगी। डीएसडब्लू बोर्ड के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रो. नेगी ने बताया कि डीन, विभागाध्यक्षों व छात्रों के साथ बैठक कर छात्रों के कल्याण के लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर निर्वतमान डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा, चीफ प्रोक्टर प्रो. बीपी नैथानी व डॉ. राजेश भट्ट आदि ने प्रो. नेगी को शुभकामनाएं दी।