Fri. Nov 22nd, 2024

पटना पाइरेट्स की लगातार सातवीं जीत, बेंगलुरू बुल्स को 2 अंक से हराया

बेंगलुरु  पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 120वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 2 अंक से हरा दिया। पटना की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि सीजन की नौवीं हार ने बुल्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पटना की इस सीजन की 15वीं जीत में उसके डिफेंस का अहम योगदान रहा। डिफेंस ने कुल 17 अंक जुटाए, जिसमें मोहम्मदरेजा शादलू और सुनील के हाई-5 शामिल हैं। रेड में मोनू गोयत ने 9 अंक लिए। दूसरी ओर बुल्स के डिफेंस ने भी 13 अंक जुटाए लेकिन रेडरों ने निराश किया। 7 अंक के साथ पवन सेहरावत सबसे सफल रेडर रहे।

शुरुआती आठ मिनट में रोचक खेल हुआ। दोनों टीमें चढ़कर खेलीं। दोनों टीमों ने अपनी पहली डू ओर डाई रेड पर अंक लिए। स्कोर 6-6 था। पटना का डिफेंस पवन सेहरावत को नहीं चलने दे रहा था। चार रेड में वह दूसरी बार लपके गए। पटना ने 8-7 की लीड ले ली लेकिन सौरव नांदल ने सचिन तंवर के खिलाफ सुपर टैकल कर स्कोर 9-8 कर दिया।

बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था। मोनू रेड पर आए और लपक लिए गए। इस बार चंद्रन रंजीत ने सुपर टैकल किया। अब बुल्स को तीन की लीड मिल गई थी। पटना ने हालांकि इसके बाद डिफेंस और फिर रेड में दो अंक लेकर स्कोर 10-11 कर दिया और फिर पटना ने बुल्स को आलआउट कर 14-12 की लीड ले ली। पूरी टीम के आलआउट होने पर ही पवन रिवाइव हुए। रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। आलइन के बाद पटना ने पांच जबकि बुल्स ने दो अंक लिए हैं। पहला हाफ 19-14 से पटना के पक्ष में रहा। इस हाफ में पटना को दोनों विभागों में 8-8 अंक मिले जबकि बुल्स ने रेड में 6 और डिफेंस में 7 अंक लिए।

ब्रेक के बाद बुल्स ने लगातार चार अंक लिए। इसी बीच, शादलू ने पवन को बाहर कर इस सीजन का अपना आठवां हाई-5 पूरा किया। हालांकि महेंदर ने उन्हें अगले ही पल रिवाइव करा लिया। फिर भरत ने 2 अंक की रेड के साथ स्कोर 21-22 कर लिया। पटना के डिफेंस ने पवन को लपक एक बार फिर चार की लीड कर ली। बुल्स का डिफेंस अच्छा खेल रहा था। उसने दूसरे हाफ में भी तीन अंक जुटा लिए थे। बीच, रंजीत ने दो अंक की रेड के साथ फासला एक अंक का कर दिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर 26-24 से पटना के पक्ष में था। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। साजिन चंद्रशेखरन ने पवन को टैकल कर लीड चार की कर दी।

ब्रेक के बाद बुल्स ने लगातार चार अंक लिए। इसी बीच, शादलू ने पवन को बाहर कर इस सीजन का अपना आठवां हाई-5 पूरा किया। हालांकि महेंदर ने उन्हें अगले ही पल रिवाइव करा लिया। फिर भरत ने 2 अंक की रेड के साथ स्कोर 21-22 कर लिया। पटना के डिफेंस ने पवन को लपक एक बार फिर चार की लीड कर ली। बुल्स का डिफेंस अच्छा खेल रहा था। उसने दूसरे हाफ में भी तीन अंक जुटा लिए थे। बीच, रंजीत ने दो अंक की रेड के साथ फासला एक अंक का कर दिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर 26-24 से पटना के पक्ष में था। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। साजिन चंद्रशेखरन ने पवन को टैकल कर लीड चार की कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *