Fri. Nov 8th, 2024

वृहद पेयजल योजनाओं में 6 लाख 81 हजार 917 के मुकाबले 6,277 ही कनेक्शन दिए

कोटा संभाग में जल जीवन मिशन की कमजोर प्रगति को लेकर बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल खड़े किए। जिसके जवाब में सरकार ने अवगत करवाया कि कोटा संभाग में जल जीवन मिशन योजना में साल 2024 तक वृहद पेयजल योजनाओं के तहत 6 लाख 81 हजार 917 कनेक्शन देने का लक्ष्य है। अभी तक केवल 1 प्रतिशत से भी कम यानि कुल 6 हजार 277 कनेक्शन ही जारी किए गए हैं। अन्य पेयजल योजनाओं में 1 लाख 30 हजार 777 में से अभी तक केवल 53 हजार 688 यानि कुल 41 प्रतिशत देने का कार्य हुआ है।

कोटा जिले में वृहद परियोजनाओं के तहत अब तक सबसे कम 535 कनेक्शन ही जारी किए गए हैं। विधायक पानाचंद मेघवाल के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 4027.30 करोड़ की हिस्सा राशि राज्य सरकार को प्राप्त हुई है। राज्य सरकार ने इस अवधि में 3225.34 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।

30 में से 17 वृहद पेयजल परियोजना के कार्यादेश हुएराज्य सरकार ने अवगत करवाया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत कोटा संभाग के 4 जिलो में 30 वृहद पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृति के विरूद्ध 17 परियोजनाओं तथा 359 अन्य जल योजनाओ की स्वीकृति के विरूद्ध 332 जल योजनाओं का क्रियांवयन प्रारंभ करने के कार्यादेश अब तक किए हैं।जनवरी तक 5140.86 लाख रुपए हुए खर्चवृहद पेयजल योजनाओं में रुपए 924.33 लाख एवं अन्य जल योजनाओं में 4216.53 लाख इस प्रकार कुल 5140.86 लाख का व्यय जनवरी 2022 तक किया है। वृहद पेयजल परियोजनाओं में 0.12 प्रतिशत तथा अन्य जल योजनाओ के अंतर्गत 8.35 प्रतिशत वित्तीय प्रगति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *