Fri. Nov 8th, 2024

चिकित्सा शिविर:निशुल्क परामर्श व उपचार चिकित्सा शिविर में 210 लोगों ने कराया पंजीयन

टोडा पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए परामर्श एवं निशुल्क निदान के लिए 210 लोगों ने पंजीयन किया। शिविर प्रभारी डॉ. आनन्द कुमार वर्मा ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मौसमी बीमारियों सहित विकलांग छात्र विमल मीना निवासी टोडा की राष्ट्रीय वाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. अजयकौशिक व डॉ हुमेरा ताहिर ने गहनता से जांच की, जबकि छात्र विमल चौथी ने बताया वह हर चिकित्सा शिविर में दिखाता है जिससे उसका विकलांग प्रमाण पत्र भी बना दिया गया, लेकिन अब तक योजना के तहत विकलांग पेंशन व अन्य कोई लाभ नहीं मिला है। डॉ. अजय कौशिक ने बताया कि छात्र विमल का इलाज संभव है कम उम्र होने के कारण सर्जरी से विकलांगता से निजात मिल सकती है ।

शिविर प्रभारी डॉ वर्मा ने बताया कि रोगों का इलाज कराने आए मरीजों की जांच के साथ दवाइयां दी गई। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए को-वैक्सीन टीके भी लगाए गए तथा अधिक से अधिक को-वैक्सीन टीकाकरण के लिए अपील की। इस दौरान शिविर में सपोटरा से राष्ट्रीय वाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ अजय कौशिक व डॉ सुमेरा ताहिर, करौली से डॉ. यादराम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. बलराम दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ भरत लाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेलनर्स द्वितीय हरीमोहन, एलटी रमेश चन्द मीना, एएनएम सीमा वाई जोशी, एएनएम सुषमा कुमारी, राजपाल सीएचए आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *