वर्चुअल प्रस्तुति:आज राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में वर्चुअल प्रस्तुति देंगे जिले के 4 स्कूलों के 8 विद्यार्थी
झालावाड़ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन गुरुवार को वर्चुअल होगा। इसमें जिले के 4 स्कूलों के 8 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह पहला मौका है जब जिले को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है।जिले से इन 8 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में पिछले दिनों हुआ था। गुरुवार को शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान का प्रतिनिधित्व मॉडल विद्यालय अकलेरा की छात्रा समीक्षा यदुवंशी करेंगी। समीक्षा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 4 स्कूलों में सीनियर वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उन्हेल सुनेल, जूनियर वर्ग में मॉडल असनावर, मॉडल स्कूल अकलेरा, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हिम्मतगढ़ के विद्यार्थी भाग लेंगे। इनकी तैयारी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक अब्दुल सलाम और व्याख्याता दिव्येंदू सेन ने करवाई।