जलजीवन मिशन:मालपुरा के 15 गांवों के 1900 घरों में पहुंचा जलजीवन मिशन का पानी
टोंक जलजीवन मिशन के तहत मालपुरा उपखंड के पंद्रह गांवों में पंद्रह फरवरी तक करीब 1900 घरों में नल कनेक्शन से पानी पहुंचा कर मिशन का विधिवत शुभारंभ किया गया है। जलजीवन मिशन अंतर्गत मालपुरा क्षेत्र के 127 गांवों के 42 हजार 510 घरों में नल कनेक्शन का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। सभी 127 गांवों में पानी पहुंचाने के लिए टेंडर जारी कर वर्क आर्डर दिए जाने के बाद काम तेजी से चलाया जा रहा है। एक्सईएन कोमल सिंह सिनसिनवार बताया है कि प्रतिदिन कार्य की समीक्षा फील्ड में जाकर की जा रही है तथा रोजाना की प्रगति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।
इन गांवों में पहुंचा जेजेएम का पानी
एईएन नंद किशोर मीणा ने बताया कि जलदाय विभाग मालपुरा के अधिकारियों के अनुसार पंद्रह फरवरी तक मोतीपुरा, गरजेडा, रघुनाथपुरा, चोरुपुरा, बाछेडा, मोरला, चौसला, महादेवपुरा, हनुतिया, चांदसेन,कालीहरडिया, भगवानपुरा, सैलसागर, माधोनगर, तीतरिया दोराई, रींडल्या डूंगरी खुर्द में जल समितियों को कनेक्शन शुल्क जमा कराने वाले घरों में नल कनेक्शन चालू कर दिए गए । उपखंड में 109 करोड़ के जलजीवन मिशन के तहत विभिन्न स्थानों पर कुल 73 उच्च जलाशय टंकियों का निर्माण होगा तथा करीब 1100 किलोमीटर पाइपलाइनें डाली जाएगी एवं आवश्यकतानुसार लगभग 185 खुले कुएं खुदवाए जाएंगे। एक्सईएन कोमल सिंह व एईएन नंद किशोर मीणा ने बताया कि पहले गांवों प्रतिव्यक्ति 35 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाता था अब जलजीवन मिशन में प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति 55 लीटर पानी मुहैया कराने का प्रावधान है। इसके लिए अतिरिक्त पानी संकलन के लिए जरूरत के स्थानों पर मिशन तहत कुएं खुदवाए जाएंगे। आवश्यकतानुसार पाइप लाइनें बदली जाएगी।
जल समितियां करेगी टूटफूट सुधार कार्य
जलजीवन मिशन के प्रावधान अनुसार गांवों की टंकियों को आगामी पांच साल तक ठेकेदार द्वारा भरी जाएगी जबकि ग्रामीण जल समितियों द्वारा आंतरिक टूटफुट सुधारेगी व लाइनों का संधारण करेगी।
367 ढाणियों में भी पहुंचेगा पानी
जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक पंचायत की वे सभी ढाणियां लाभांवित होंगी जहां 50 या अधिक की आबादी है। मालपुरा में ऐसी 367 ढाणियां है जहां पाइप लाइन डाल कर वहां के घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
जल समितियों को जमा करानी होगी सहयोग राशि
एईएन नंद किशोर मीणा कहा है कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में घर घर नल कनेक्शन लेने के लिए प्रत्येक परिवार को जनसहयोग की निर्धारित राशि गांव की जल समिति को जमा कराना आवश्यक है। यहां समिति अध्यक्ष व ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से ही लेन देन किया जाता है ।
^जल जीवन मिशन मालपुरा के एक्सईएन कोमल सिंह सिनसिनवार का कहना है कि मिशन का कार्य सभी गांवों में जोरशोर से चलाया जा रहा है। लगातार कार्य की गुणवत्ता की जांच एईएन नंद किशोर मीणा व सर्किल के जेईएन तारा स्वामी व सुनीता चौधरी द्वारा की जा रही है। गांवों की जल समितियों का गठन कर दिया गया है । कनेक्शन के लिए नागरिकों को जनसहयोग राशि जमा कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।