Thu. Nov 7th, 2024

स्कूलों में चहल-पहल:पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुले, पहले दिन महज 20 से 25 फीसदी ही बच्चे आए

टोंक जिले के शहरी क्षेत्रों में भी बुधवार से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित हुई। हालांकि पहले दिन महज 20 से 25 फीसदी ही बच्चे स्कूल पहुंचे। डीईओ रामनिवास शर्मा ने भी निवाई क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर बालकों के अध्ययन व अन्य व्यवस्थाएं जांची। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्र में भी 5वीं तक की कक्षाएं 16 फरवरी से संचालित होने के आदेश जारी किए। इसके चलते शहरी क्षेत्रों में सरकारी व निजी स्कूलों में भी बुधवार को मासूमों की किलकारी गूंजती रही। डीईओ प्रारम्भिक शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से पिछले 10 जनवरी से नगरीय क्षेत्रों में सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में कक्षाओं का संचालन जारी था। कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बाद सरकार ने पिछले दिनों 10 फरवरी से छठी से नवीं तक की कक्षाएं 10 फरवरी से खोल दिए थे। इसके बाद अब प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में समस्त सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 16 फरवरी से शुरू हो गई है। हालांकि इसमें अभिभावकों की सहमति जरूरी है। उन्होंने बताया कि साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *