Thu. Nov 7th, 2024

अप्रैल से शुरू होगा काम:विधायक रामलाल मीणा ने राजकीय विद्यालय को दी 50 लाख के भवन की सौगात

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने अरनोद उपखंड के सबसे पुराने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के लिए 50 लाख रुपए की सौगात दी है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, विशिष्ठ अतिथि विधायक रामलाल मीणा, सीबीओ भरत क्रुमार व्यास, प्रधान समरथ मीणा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने की है। इस मौके पर सेवानिवृत लैब असिस्टेंट कन्हैया लाल मीणा के बनाए गए जल मंदिर में विद्यालय स्टॉफ ने आरो और वाटर कूलर लगाया है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम पर विद्यालय विकास के लिए प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने 1 लाख रुपए और सहायक कर्मचारी धनालाल मीणा ने 21 हजार रुपए का चेक प्रदान किया है।

प्रधानाचार्य लोकेश भट्ट ने बताया कि विद्यालय के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। साथ ही इस विद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने प्रदान की गई राशि का विद्यालय विकास में पूरा उपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक रविन्द्र कुमार दवे ने विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा से विद्यालय के नवीन भवन की मांग करते हुए बताया कि 1952 में उपखंड पर बना एकमात्र विद्यालय है। जिसका अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है। सभी कमरे खंडहर हो चुके हैं। साथ ही आज भी ऊपर टीन शेड लगे हैं।

कुछ कमरे ग्राम पंचायत व रामसा में बने थे लेकिन वे बैठने के लायक नहीं है। वर्तमान में इस विद्यालय में 700 छात्र-छात्राएं पढ़ते है। यह विद्यालय अच्छे अध्यापन कार्य व शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए जिले में जाना जाता है। जिस पर विधायक मीणा ने इस विद्यालय के नवीन भवन के लिए 50 लाख की घोषणा करते हुए अप्रैल से काम चालू करने का भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *