खाता धारकों को दी बैंक योजनाओं और साइबर ठगी की जानकारी
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक झंडीचौड़ की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में बैंक के खाता धारकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी और साइबर ठगी को लेकर जागरूक किया गया।
बृहस्पतिवार को शाखा परिसर में आयोजित साक्षरता कार्यक्रम का पार्षद सुखपाल शाह ने शुभारंभ किया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की प्रबंधक कुसुमलता ने खाताधारकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपभोक्ताओं को डिजिटल के माध्यम से लेनदेन और साइबर ठगी की जानकारी दी। उन्होंने खाताधारकों से किसी को भी अपनी बैंक संबंधी जानकारी नहीं देने की अपील की। इस दौरान पार्षद सुखपाल शाह ने खाताधारकों से बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह चौहान, त्रिभुवन सिंह रावत, परशुराम, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, राजू खंतवाल, रवि किशोर, प्रियांशु नैथानी और अर्चना आदि खाताधारक उपस्थित रहे