Thu. Nov 7th, 2024

जनसुनवाई शिविर:नवलड़ी में एसडीएम और प्रधान ने जनसुनवाई की, समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश

नवलगढ़ ग्राम पंचायत नवलड़ी में गुरुवार को एसडीएम सुमन सोनल की अध्यक्षता में कलस्टर जनसुनवाई हुई। मुख्य अतिथि प्रधान दिनेश सुंडा ने पंचायतों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे ड्यूटी के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें। कार्यालय समय में बिना काम के गायब मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब गांव का व्यक्ति अपना काम करवाने के लिए पंचायत आता है और वहां पर उसे अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिलते हैं। इस तरह की शिकायतें आम हो गई है। इस ढर्रे को बदलने की जरूरत है।

एसडीएम सुमन सोनल, बीडीओ अनिल सोनी, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा व सीडीओ इंदिरा सूरा समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में नवलड़ी समेत पबाना, नाहरसिंघानी, बुगाला, निवाई, कैरू, चैलासी, डूंडलोद और कुमावास पंचायत की कलस्टर स्तरीय सुनवाई की। इस मौके पर सुंडा ने सामने आई समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं कई प्रकरणों को सीएम के सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा तक पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

इस जनसुनवाई में नवलड़ी सरपंच सजनादेवी, युवा नेता श्रवण निवाई, पटवारी प्रदीप मीणा, ग्रामविकास अधिकारी भवानीसिंह मीणा, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, कैरु सरपंच संतोषदेवी, ग्रामविकास अधिकारी नेमीचंद जाट, कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार मीणा, कुमावास सरपंच रतनलाल, ग्रामविकास अधिकारी लहरीलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, निवाई सरपंच मंजू देवी, ग्रामसेवक विनोदकुमार, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मीणा, बुगाला सरपंच आनंद बुगालिया, ग्रामविकास अधिकारी धर्मेंद्रसिंह व कनिष्ठ सहायक मंजू देवी, चैलासी सरपंच सजनादेवी, ग्रामविकास अधिकारी विनोद चोबदार व कनिष्ठ सहायक सुशीलादेवी, नाहरसिंघानी सरपंच संतोषदेवी, ग्रामविकास अधिकारी योगेश जाखड़, कनिष्ठ सहायक रचना पंवार, डूंडलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनियां, ग्रामविकास अधिकारी भवानीसिंह मीणा, कनिष्ठ सहायक संगीतादेवी, पबाना सरपंच विजेंद्रसिंह डोटासरा, ग्रामविकास अधिकारी नेमीचंद कुमावत, कनिष्ठ सहायक पिंकी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *