Sat. Nov 16th, 2024

हर शनिवार विद्यालयों में कराएंबाल सभा का आयोजन

पौड़ी : मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) डा. आनंद भारद्वाज ने प्रधानाचार्यो को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शत प्रतिशत परीक्षाफल के लिए विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के निर्देश दिए। कहा कि बच्चे अपनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत से लाभान्वित हों इसके लिए प्रत्येक शनिवार को मध्यावकाश के बाद विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन किया जाए। जिसमें लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक कथा, लोक साहित्य को प्रमुखता दी जाए।

गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने प्रेक्षागृह में विकासखंड पौड़ी, कोट, खिर्सू, कल्जीखाल, पाबौ, एकेश्वर, थलीसैंण के प्रधानाचार्य की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी के बाद अब विद्यालयों को खोल दिया गया, लेकिन कोविड गाइड लाइन के तहत विद्यालयों में कक्षा कक्षों को हर रोज सैनेटाइज किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का भौतिक वातावरण ऐसा हो जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करे। सीईओ डा. भारद्वाज ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कक्षा-कक्ष में कूड़ेदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्रार्थना, सामुहिक गान, राष्ट्रगान अच्छे तरीके से संपन्न कराए जाएं। सीईओ ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय की प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी कहानी, चुटकुले, कविता, निबंध आदि लिखने के अवसर दिए जाएं। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत संचालित गतिविधियों का संचालन पूरी तन्मयता, लगन के साथ करने के निर्देश प्रधानाचार्यो को दिए

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती, खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी विमल चंद्र बहुगुणा, बीईओ पाबौ प्रदीप नैथानी, बीईओ कल्जीखाल यशवंत बिष्ट, प्रधानाचार्य एसो. के अध्यक्ष स्वरुप सिंह मेहरा, योगंबर नेगी, केशर सिंह असवाल, राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष जयदीप रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *