ईमानदारी से निभाएं दायित्व : डा. भारद्वाज
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने कहा कि हमें ईमानदारी के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने होंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत बनाने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। सीईओ ने कहा कि बोर्ड परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। इसको लेकर समस्त बीईओ व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
बृहस्पतिवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने बीईओ व प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें विकास खंड पौड़ी, कोट, खिर्सू, कल्जीखाल, पाबौ, एकेश्वर व थलीसैंण के बीईओ व प्रधानाचार्य शामिल रहे। कोविड गाइड लाइन के तहत विद्यालयों में कक्ष-कक्षों को हर रोज सैनेटाइज किया जाए। प्रत्येक कक्ष-कक्षा में कूड़ेदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का संचालन पूरी तन्मयता, लगन के साथ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती, बीईओ विमल चंद्र बहुगुणा, बीईओ पाबौ प्रदीप नैथानी, बीईओ कल्जीखाल यशवंत बिष्ट, प्रधानाचार्य एसो. के अध्यक्ष स्वरूप सिंह मेहरा, योगंबर नेगी, केशर सिंह असवाल, राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष जयदीप रावत आदि शामिल थे