कोटा दक्षिण के पार्षदों को मिलेंगे लैपटॉप:भत्ता बढ़ाने को लेकर सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव, बैठक में की गई घोषणा
कोटा नगर निगम दक्षिण के पार्षद भी अब हाईटेक होंगे। दक्षिण के सभी पार्षदों को लैपटॉप दिए जाएंगे। कोटा दक्षिण नगर निगम की बजट बैठक में कांग्रेसी पार्षद इसरार अहमद ने लैपटॉप का मामला उठाते हुए कहा कि पिछले बोर्ड के कार्यकाल में सभी पार्षदों को लैपटॉप दिए गए थे। कोटा उत्तर की बैठक में भी लैपटॉप देने की घोषणा की गई है, ऐसे में दक्षिण के पार्षदों को भी लैपटॉप दिया जाए। इस बात का बीजेपी पार्षदों ने भी समर्थन कर कहा कि लैपटॉप दिए जाने चाहिए और नए वर्जन के होने चाहिए।
ऐसे नहीं हो कि पिछले बोर्ड में जिस तरह की दिए गए थे जो किसी काम ही नहीं आए। इस पर महापौर ने सभी की सहमति से सभी पार्षदों को लैपटॉप देने की घोषणा कर दी। वही बैठक में भाजपा पार्षद नरेश शर्मा ने खेल सामग्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पार्षदों को खेल सामग्री निगम द्वारा ही दी जाती थी। पार्षद, बच्चों को खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करा देते थे। लेकिन अभी खेल सामग्री दी ही नहीं जा रही है इस मामले में चर्चा के बाद महापौर राजीव अग्रवाल ने सभी पार्षदों को 50-50 हजार की खेल सामग्री देने की बात कही।
सैलरी को लेकर सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
वही बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने पार्षदों को दिए जाने वाले भत्ते को बढ़ाने की भी मांग की। वर्तमान में पार्षदों को 3750 रुपए दिया जा रहा है। पार्षदों का कहना था कि महंगाई के दौर में यह बहुत कमी से बढ़ाकर 15 हजार तक किया जाए। इस पर दोनों ही पार्टियों के पार्षदों ने समर्थन किया। महापौर ने प्रस्ताव में लेकर सरकार को भेजने की बात कही।