Fri. Nov 22nd, 2024

रणजी ट्रॉफी 2022: टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर रहाणे, रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के दिए संकेत

पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में एक शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े रहाणे ने पहले ही मैच में शतक जड़कर वापसी के संकेत दिए हैं। मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए।

रहाणे उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे जब मुंबई ने 44 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने इसके बाद सरफराज खान के साथ मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 200 रन से अधिक की अटूट साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 250 गेंदों में 108 और सरफराज 219 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद थे।

भारतीय टीम को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। ऐसे में तीन से बाहर होने की चर्चा के बीच रहाणे का शतक उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ उन्हें थोड़ी राहत भी देगा।

रहाणे ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया था और रन बनाने के लिए लगातार जूझते दिखे थे। उनके कमजोर प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर युवाओं को मौका देने की मांग उठने लगी। रहाणे के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं, जिनके ऊपर भी टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।  ऐसे में उनसे भी कुछ इसी तरह की पारी की उम्मीदें उनके फैंस और टीम इंडिया को रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *