Fri. Nov 22nd, 2024

अजमेर पहुंचे आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़:जगह-जगह हुआ स्वागत, कहा- अधिकारियों के साथ मिलकर निष्ठा से करेंगे काम

अजमेर आरटीडीसी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार अजमेर पहुंचे धर्मेंद्र राठौर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी है। अब वह राजस्थान के पर्यटन को नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। राठौर ने दावा किया कि पर्यटन कोष के रूप में राजस्थान सरकार ने जिस 500 करोड़ रुपए की घोषणा की है। उससे राजस्थान के पर्यटन उद्योग को नई दिशा और दशा दी जाएगी।

अजमेर पहुंचे आईटीडीसी के नए चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर का स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल और श्रीगोपाल बाहेती व पार्षद नौरत गुर्जर के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। वहीं, अजमेर जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के नेतृत्व में भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राठौर ने कहा कि राजस्थान में आरटीडीसी के संस्थानों का एक गौरवशाली इतिहास है। लेकिन पिछले लंबे समय से यह बदहाल पड़ा हुआ था। जिसे फिर गौरवशाली बनाने के लिए आरटीडीसी के अधिकारी मिलकर पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। राठौर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की है।

धर्मेंद्र राठौर ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अजमेर से पुष्कर रेल लाइन का शुभारंभ किया गया था और इस पर ट्रेन चलाने का काम भी शुरू हो चुका था। लेकिन बाद में सत्ता परिवर्तन हुआ और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। लेकिन पुष्कर से मेड़ता रेल मार्ग को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना कांग्रेस सरकार के समय बनी थी भाजपा ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। राठौर ने अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी और स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों से मांग की कि वे केंद्र सरकार पर दबाव बनाए ताकि पुष्कर को रेल मार्ग से मेड़ता तक जोड़ा जा सके। ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *