माैसम का मिजाज बदला:सुबह भूकंप के झटके, दाेपहर में आंधी और बूंदाबांदी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी इलाके में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए
झुंझुनूं जिले में शुक्रवार काे माैसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए तो दाेपहर में आंधी और बूंदाबांदी हुई। जिले में सीकर सीमा से सटे हुए नवलगढ़, उदयपुरवाटी इलाके में सुबह करीब आठ बजकर तीन मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.8 थी। भूकंप के समय अधिकांश लाेग घराें में ही थे। भूकंप का पता लगने पर लाेग घराें से बाहर निकले। हालांकि भूकंप से काेई हानि नहीं हुई, लेकिन लाेग एक बार भयभीत हाे गए।
इधर, दाेपहर में जिले में माैसम का मिजाज बदला। दाेपहर पाैने दाे बजे बाद अचानक काले बादल छा गए। सूरज बादलाें की ओट में खाे गया। ढाई बजे आंधी चलने लगी। जिससे मिट्टी उड़ने लगी। कुछ समय बाद बूंदे गिरने लगी। एक बार ताे ऐसा लगा की अच्छी बरसात हाेगी, लेकिन बूंदाबांदी हाेकर रह गई। हवा चलने से गर्मी का असर कम हुआ। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि अभी रात में सर्दी का असर रहेगा। पिलानी माैसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया।