रणजी ट्रॉफी: तिहरा शतक लगाने से चूका यह बल्लेबाज, आरसीबी ने बनाया था करोड़पति, दिल्ली को सस्ते में मिले
मुंबई रणजी टीम के युवा सदस्य सरफराज खान अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पिछली नौ पारियों में एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक और एक शतक लगाया है। सरफराज ने रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 275 रन बनाए। वे 25 रन से अपने दूसरे तिहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 30 चौके और सात छक्के लगाए।
रणजी के पिछली नौ पारियों में सरफराज के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने नाबाद 71, 36, नाबाद 301, नाबाद 226, 25, 78, 177, छह और 275 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर तो यही लगता है कि वे जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो लगता है कि बड़ी पारी खेलेंगे। 24 साल के सरफराज को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला। दोनों ने शतकीय साझेदारी की