Thu. May 8th, 2025

चम्पावत में अदरक की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा: एआर

जिला सहायक निबंधक (एआर) मनोहर सिंह मर्तोलिया ने कहा कि चम्पावत जिले में अदरक की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए राज्य समेकित विकास परियोजना के तहत 12 समितियों में 26 हेक्टेयर क्षेत्र में अदरक की खेती की गई है। बैठक में उन्होंने अधीनस्थों को अधिक से अधिक लोगों को अदरक की खेती से जोड़ने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को सहकारिता विभाग के कार्यालय में एआर मनोहर सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अदरक की खेती को लेकर बनाई कार्यनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में सामुदायिकता के आधार पर अदरक की खेती की जा रही है। उन्होंने बताया कि समेकित विकास परियोजना के तहत चम्पावत, कोट अमोड़ी, धूरा, डुमडाई, दिगालीचौड़, रेगड़ू, वल्सों, रोलमेल, चौड़ामेहता, देवीधुरा और दूबड़ समिति के तहत 26 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अदरक की खेती की जा रही है। कहा कि उत्पादित अदरक को बाजार में बिक्री करने के साथ ही बीज के रूप में संरक्षित भी किया जाएगा। बैठक में एडीओ आरएस रावत, आरके सुमन, नलिन विश्वकर्मा, कमला मेहरा, लोकेश जोशी, अनिल कुमार, सुरेश जोशी, एलएस अधिकारी, केदार अधिकारी, विपिन कुमार, हरीश जोशी, वासुदेव जोशी, जयराम, ललित चौड़ाकोटी, तुलसी दत्त भट्ट, सुरेश तिवारी, डिकर चंद, श्याम सिंह, प्रकाश बिष्ट मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *