बिहार के युवा बल्लेबाज ने तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड, डेब्यू मैच में बना डाली ट्रिपल सेंचुरी
भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़ कर एक दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज किया है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और अब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली अपने बल्ले से गेंदबाजों की नींद उड़ा रहे हैं। भारत के एक युवा बल्लेबाज ने शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को फर्स्टक्लास डेब्यू पर ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास रच दिया। पहले ही मैच में बिहार के युवा साकिबुल घनी ने तिहरा शतक जड़ते हुए विश्व रिकार्ड बना डाला।
रणजी ट्राफी के पहले चरण के अपने पहले मुकाबले में खेलने उतरे बिहार ने पहली पारी में मिजोरम के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन 5 विकेट पर टीम ने 686 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली जिसे पहली बार टीम में जगह दी गई थी। साकिबुल घनी ने 405 गेंद पर 341 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली जबकि बाबुल ने नाबाद 229 रन बनाए।
डेब्यू मैच में खेली ऐतिहासिक पारी
बिहार के 22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने फर्स्टक्लास डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया है। वह पहले मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ गुरुवार 18 फरवरी 2022 को यह खास उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गनी ने 5वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 387 गेंद का सामना करने के बाद ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। फर्स्सक्लास मुकाबले मे लिस्ट ए जैसी तेज बल्लेबाजी करते हुए 84.20 के स्ट्राइक रेट से 405 गेंद पर 341 रन की पारी खेली। इस दौरान 56 चौके और 2 छक्के लगाए।
गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
साकिबुल बिहार की ओर से फर्स्टक्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1967 में आनंद शुक्ला ने ओड़िसा के खिलाफ नाबाद 242 रन की पारी खेली थी। साकिबुल डेब्यू पर 341 रन की पारी खेली जो एक वर्ल्ड रिकार्ड है। मध्यप्रदेश के अजय रोहेरा 2018-19 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ 267 रन बनाए थे जो सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था। मुंबई की तरफ से 1993-94 में डेब्यू मैच में दिग्गज अमोल मजूमदार ने हरियाणा के खिलाफ 260 रन की पारी खेली थी। बाहिस शाह ने 2017 में नाबाद 256 रन बनाए थे जबकि 1920 में एरिक माक्स ने डेब्यू पर 240 रन की पारी खेली थी।
एक पारी में सबसे ज्यादा चौके
341 रन की पारी के दौरान साकिबुल ने कुल 56 चौके लगाए जो किसी एक पारी में बल्लेबाज द्वारा रिकार्ड है। इससे पहले केदार जाधव ने साल 2012 में यूपी के खिलाफ खेलते हुए पारी के दौरान 54 चौके लगाए थे। वहीं पुनीत बिष्ट के बल्ले से 2018 में के पारी के दौरान कुल 53 चौके देखने को मिले थे। भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने कर्नाटक के खिलाफ साल 2000 में 52 चौके जमाए थे।