रोहित शर्मा ने बताया, भुवनेश्वर कुमार को आलोचना के बाद भी क्यों दे रहे मौका
नई दिल्ली, भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार मिली। दूसरे मुकाबले में रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिर में सधी गेंदबाजी से मैच को भारत के हक में मोड़ दिया। रोहित ने उनकी जमकर तारीफ की और आलोचकों को जवाब दिया।
जब आप वेस्टइंडीज के इन पावर हिटर के खिलाफ खेलते हैं तो हमेशा ही थोड़े डरे हुए होते हैं। आखिर में जाकर जैसा खेल दिखाया हमने वो बहुत ही कमाल का था। शुरुआत से ही हमें इस बात का अंदाजा लग चुका था कि यह आसान तो नहीं होने वाला है। लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने अपने प्लान को दबाव में भी काफी अच्छे तरीके से अमल में लाने में कामयाबी हासिल की। जब भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की वो ओवर मैच के बहुत ही ज्यादा अहम थे
रोहित ने इस बात को साफ कर दिया कि आलोचना के टीम के खिलाड़ियों को मौका देने पर फर्क नहीं पड़ता। अनुभवी खिलाड़ी टीम के लिए हमेशा काम आता है अगर वह दबाव में अच्छा खेल दिखाए। रोहित बोले, यही वो वक्त होता है असल में जब आपके पास जो अनुभव है वो काम आता है। भुवी काफी सालों से यह काम अच्छे से करते आ रहे हैं और हम उनपर इस चीज को लेकर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पोवेल और निकोलस पूरन के पारी की तारीफ की। कप्तान बोले, वह आज बहुत ही अच्छा खेले। उनकी पूरन के साथ निभाई गई साझेदारी ने मैच लगभग हमारे हाथ से छीन ही लिया था। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुशी होती है। गेंद हरकत कर रही थी और उनके सामने अच्छे गेंदबाज थे। आपको इन बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए इसकी जरूरत है