24 करोड़ से संवरेगी चंबा-कोटी कालोनी सड़क
नई टिहरी : पर्यटन व यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण चंबा-कोटीकालोनी सड़क का हाटमिक्स डामरीकरण कार्य शुरू हो गया है। वर्षों से यह सड़क खस्ताहाल स्थिति में थी, जिस कारण स्थानीय निवासी व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रवासी भी लंबे समय से इस मार्ग के डामरीकरण की मांग करते आ रहे थे। छह माह के भीतर इस सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
करीब 18 किमी लंबा चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग प्रसिद्ध टिहरी झील को जोड़ता है। साथ ही यह चारधाम यात्रा से जुड़ा मार्ग भी है और यात्रा व पर्यटन की ²ष्टि से यह मोटर मार्ग महत्वपूर्ण है। टिहरी शहर के डूबने के बाद से 2005 से यह मोटर मार्ग उपेक्षित पड़ा था। वर्षों से मोटर मार्ग की सुध नहीं ली गई। लिहाजा मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। साथ ही कई जगहों पर मार्ग ऊबड़-खाबड़ भी है। यहां तक कि मार्ग पर कई जगहों पर पैराफीट भी नहीं लगाए गए हैं। वर्तमान में टिहरी झील में वोटिंग व भ्रमण के लिए पर्यटक इसी मार्ग से कोटीकालोनी तक पहुंचते हैं। मार्ग की स्थिति सही नहीं होने के कारण इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। वर्षो से उपेक्षित पड़े इस मोटर मार्ग की अब जाकर सुध ली गई है। कुछ माह पूर्व इस सड़क के हाटमिक्स डामरीकरण व दीवार निर्माण व अन्य कार्य के लिए 24 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए और इसका कुछ कार्य भी हो गया। –
सड़क का डामरीकरण, दीवार निर्माण आदि कार्य किया जाना है। इसका कार्य शुरू हो गया है और जल्द ही डामरीकरण व अन्य कार्य पूरा किया जाएगा
– एनपी सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि