अब खुद के पंचायत भवन में बैठेंगे सरपंच:तीन साल पहले बनाई छह नई पंचायतों का भवन निर्माण शुरू, 50-50 लाख रुपए होंगे खर्च
टोंक जिले में करीब तीन साल पहले बनाई गई छह नई ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव आदि जल्द ही स्वयं के पंचायत भवन में बैठेंगे। इनके लिए इन दिनों पंचायत भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। संभवत एक माह बाद भवन तैयार हो जाएंगे। फिर आंगनबाड़ी या अन्य आधी-अधूरी सुविधा वाले पंचायत भवनों में बैठना नहीं पडेगा।
जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले सरकार ने उनियारा पंचायत समिति के रिजोदा, शिवराजपुरा, उखलाना को ग्राम पंचायत बनाया था। वहीं मालपुरा पंचायत समिति की बृजलाल नगर, बागड़ी एवं देवली पंचायत समिति में देवीखेड़ा को ग्राम पंचायत बनाया था। ये पंचायतें पंचायत भवन के अभाव में अभी संबंधित ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी या अन्य सरकारी भवन में चल रही हैं। चालू बजट में ही इन नई पंचायतों के भवन बनाने के लिए करीब 50 50 लाख रुपए दिए हैं। इनसे निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।
इसी वित्तीय सत्र में बन जाएगी बिल्डिंग
जिला प्रमुख सरोज बंसल ने बताया कि अभी जिले की छह नई पंचायतों के भवन बन रहे हैं। इनका काम तेजी से चल रहा है। संभवत एक-दो माह् मे ये भवन बन जाएंगे। उसके बाद इन पंचायतों के सरपंच, सचिव, वार्ड पंच आदि नए भवन में बैठ पाएंगे।