Sun. Nov 24th, 2024

अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर , रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप

रेल में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद होगा. इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
अब कंफर्म टिकट में नहीं होगी दिक्कत
रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है. ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. लेकिन रेलवे के इस नए कदम से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से ‘कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है.

ऐप से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
– रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी भी मिलेगी.
– इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं.
– इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी.
– इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
– इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed