Sat. May 3rd, 2025

एवीएन स्कूल को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर का अवार्ड

विवेकानंद एजुकेशन इन कल्चरल फाउंडेशन की ओर से आयोजित नेशनल एजुकेशन आईकॉनिक अवार्ड-2022 कार्यक्रम में कोटद्वार के आदर्श विद्या निकेतन स्कूल (एवीएन) को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड से नवाजा गया।

समिति के अध्यक्ष डॉ. परिमल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब, दिल्ली, देहरादून, मेरठ और कर्नाटक के 87 प्रधानाचार्यों के प्रतिभाग किया। समिति की ओर से स्कूलों की शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नतीजों के मूल्यांकन के लिए विभिन्न टीमें गठित करके प्रत्येक जिले के प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा पद्धति का मूल्यांकन किया गया, जिसमें कोटद्वार हल्दूखाता स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर का अवार्ड और उप-प्रधानाचार्य अनिल बिंजोला को श्रेष्ठ उप-प्रधानाचार्य 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ डॉ. अनुराग, राष्ट्रीय समन्वयक मिंकी शर्मा और सौरव राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *