कंप्यूटर शिक्षा और स्वरोजगार को लेेकर दी जानकारी
सीपीईसी कंप्यूटर एजूकेशन संस्थान चंबा में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा और स्वरोजगार को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। कहा कि कंप्यूटर के बगैर वर्तमान में कोई कार्य करना मुश्किल है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर एजूकेशन से संबंधित पुस्तकें निशुल्क वितरित की गई।
रविवार को संस्थान के निदेशक गोपाल दत्त भद्री ने कंप्यूटर एजूकेशन पुस्तक का विमोचन करते हुए बताया कि पुस्तक में बेसिक कंप्यूटर के अलावा डीटीपी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और इंटरनेट तकनीक की जानकारी का समावेश किया गया है। बताया कि संस्थान 13 सालों से निरंतर आधुनिक समय की प्राथमिक आवश्यकता कंप्यूटर शिक्षा को पहाड़ के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प और डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर ऋषभ जड़धारी, नमिता भद्री, दीपिका बहुगुणा, निकिता पयाल, कपिल डबराल पूजा, गौरव आदि मौजूद थे