कृषि महाविद्यालय कोटपुतली की चारदीवारी का शिलान्यास:ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए नए आयाम स्थापित करेगा कृषि महाविद्यालय : राज्य मंत्री राजेंद्र यादव
कोटपूतली क्षेत्र में नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय की चारदीवारी का शिलान्यास राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया गया। कृषि महाविद्यालय पाथर्डी में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय खुलने से विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में अध्ययन के लिए बेहतरीन स्थान उपलब्ध होगा।
पूर्व में छात्रों को अध्ययन के लिए अन्यत्र स्थानों पर जाना पड़ता था लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कृषि विश्वविद्यालय की एक सौगात दी है। जो आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर अजीत सिंह सिंधु के द्वारा की गई। कार्यक्रम में कोटपूतली एडीएम जगदीश आर्य, कोटपूतली एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
खेती की उन्नत तकनीक की देंगे जानकारी
महाविद्यालय के डीन डॉ.सुरेंद्र सिंह ने काॅलेज की गतिविधियों पर विस्तार से बताया कि पाथरेडी में विश्वस्तरीय काॅलेज के निर्माण का प्रयास किया जाएगा। काॅलेज में स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। काॅलेज में आईआईटी मुंबई की तर्ज पर छात्रों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। किसानों को महाविद्यालय में खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। उन्नत खेती के मॉडल जैसे हाइड्रोपोनिक्स खेती, जैविक खेती, उच्च तकनीकी उद्यानिकी, वर्मीकम्पोस्ट व अजोला इत्यादि विकसित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पाथरेडी के सरपंच रामस्वरूप कसाणा ने कहा कि काॅलेज के विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में प्रधान, पंचायत समिति पावटा व कोटपुतली पूर्व सरपंच जय सिंह, राजकुमार सिंह, सरपंच कंवरपुरा एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।