Thu. Nov 14th, 2024

दून अस्पताल में एमआरआइ करवाने वालों का इंतजार हुआ खत्म, आज से शुरू हुई जांच

 देहरादून। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में एमआरआइ जांच का इंतजार खत्म हो गया है। मरीजों की जांच सोमवार (आज) से शुरू कर दी गई है। इससे निम्न और निम्न मध्य वर्ग को काफी राहत मिलेगी। उन्हें निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एमआरआइ जांच दो साल से बंद है। दैनिक जागरण इस समस्या को प्रमुखता से उठाता रहा है। पुरानी मशीन खराब होने के बाद से अस्पताल प्रशासन नई मशीन की खरीद में लगा था, जिसमें खासा वक्त लग गया। जिस कारण मरीजों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी है। खासकर, विभिन्न हादसों और हड्डी रोग, न्यूरो संबंधी मरीजों को निजी केंद्रों पर कई गुना दाम पर जांच करानी पड़ रही थी।

निजी केंद्रों पर एमआरआइ आठ से दस हजार रुपये में होती है, जबकि दून अस्पताल में साढ़े तीन हजार रुपये में। पूर्व में अस्पताल में हर दिन करीब 20-25 एमआरआइ होती थी। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को निश्शुल्क जांच की सुविधा मिलती है। एमआरआइ प्रभारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि एमआरआइ मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब मरीजों की जांच की जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *