नुक्कड़ नाटक से दी डिजिटल बैंकिंग की जानकारी
जिला सहकारी बैंक की पहल पर डिजिटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत लंबगांव और मुखेम बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच गैरसैंण के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गई। कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को डिजिटल बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। ऑनलाइन पेमेंट के फायदे लोगों को बताया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पवन लोबियाल, अनिल रतूड़ी, प्रकाश चंद्र, संजय रतूड़ी, मनीष कुमार आदि शामिल थे।