Fri. Nov 8th, 2024

ब्लाक को शीघ्र मिलेगा नया भवन

कंडीसौड़: जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहे थौलधार विकासखंड मुख्यालय को शीघ्र ही नया भवन मिलने वाला है। भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही कर्मचारियों में भी खुशी है।

1961 में थौलधार विकासखंड का गठन किया गया था। तब विकासखंड मुख्यालय टिहरी स्थित पुराना बस अड्डे में बनाया गया था। 1962 में पंचायत चुनाव के बाद देवानंद सकलानी प्रथम ब्लाक प्रमुख बने थे। थौलधार केंद्र बिदु होने के बावजूद सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण 1963 में बहुमत के आधार पर छाम बाजार के ऊपर कांडी गांव की सीमा में विकासखंड मुख्यालय के लिए जमीन चयनित की गई। 1970 में जरूरत के अनुरूप भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ विधिवत संचालन शुरू हुआ। उस समय विकासखंड में मात्र 41 ग्राम पंचायत थी। वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अन्तर्गत विकासखंड में 93 ग्राम पंचायत, 34 क्षेत्र पंचायत वार्ड और चार जिला पंचायत वार्ड हैं। पुराने जीर्णशीर्ण भवन में कार्यालय सहित अन्य व्यवस्थाओं, पंचायत चुनाव आदि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट ने पंचायत प्रतिनिधियों के अंश व विभिन्न निधियों से अपने 2003-2008 के कार्यकाल में साढ़े इकत्तीस लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत सभागार एवं गेस्ट हाउस जिसमें अब तहसील संचालित हो रही है का निर्माण करवाकर कुछ राहत का प्रयास किया था। अब सरकार ने नए भवन के लिए लगभग 369 लाख रुपये स्वीकृत कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसे भविष्य की जरूरत के अनुरूप लगभग ढाई सौ सदस्यों की क्षमता के साथ बनाया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट का कहना है कि विकासखंड कार्यालय संचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल का कहना है कि कार्यालय भवन जीर्णशीर्ण हो गया था। बारिश में भवन टपकने से एवं दुर्घटना की आशंका से काम प्रभावित हो रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ने से समुचित व्यवस्था बनाने में भारी परेशानी हो रही थी

अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग युवराज सिंह ने कहा कि नए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। एक वर्ष में भवन तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *