रणजी ट्राफी में उत्तराखंड ने दस खिलाड़ियों के दम पर मारी बाजी, सर्विसेज को नौ विकेट से हराया
देहरादून : रणजी ट्राफी में उत्तराखंड टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। उत्तराखंड की टीम ने अपने पहले मैच में दस खिलाडिय़ों के दम पर ही अनुभवी सर्विसेज टीम को नौ विकेट से शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बना ली। उत्तराखंड अपना दूसरा मैच 24 फरवरी को राजस्थान के साथ खेलेगा।
त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के पहले ही दिन अनुभवी बल्लेबाज रोबिन बिष्ट फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। जिससे उत्तराखंड के दस खिलाडिय़ों ने ही पहली पारी में बल्लेबाजी की। रोबिन बिष्ट को मेडिकल टीम ने तीन सप्ताह मैदान से दूर रहने की सलाह दी है। वह टीम सपोर्ट स्टाफ के निर्देशन में रिकवरी कर रहे हैं
उत्तराखंड ने पहली पारी में 72 रन की बढ़त बनाई
पहले मैच की पहली पारी में सर्विसेज ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए। जिसके जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 248 रन बनाकर सर्विसेज पर 72 रन की बढ़त बना ली। सर्विसेज ने अपनी दूसरी पारी में 204 रन बनाए। ऐसे में उत्तराखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 132 रन बनाने थे। जिसे उत्तराखंड ने महज एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कप्तान जय बिस्टा ने नाबाद 87, कुणाल चंदेला ने 25 व कमल सिंह ने 23 रन बनाए