Thu. May 1st, 2025

उत्तराखंड नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी, इन अधिकारियो को लेकर आ रहा बड़ा

उत्तराखंड की नौकरशाही में आने वाले दिनों में बडा फेरबदल दिख सकता है। राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद जहाँ राजनीतिक दल अपने अपने नफा नुकसान के आंकलन में व्यस्त है तो अफसर भी नई तैनाती विशेषकर कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव व सीनियर आईएएस अफसर आनंद वर्धन ने भी केंद्रीय तैनाती पर भारत सरकार में जाने का मन बना लिया है।

इसी क्रम में राज्य सरकार से उन्हे एनओसी भी मिल गई है। अब केंद्र से तैनाती आदेशों का इंतजार है । इसी क्रम में 1997 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु व 1999 बैच के आईएएस सचिव अमित सिंह नेगी भी केंद्रीय प्रतिनिय़ुक्ति पर इच्छानुसार तैनाती के इंतजार में है। सूत्रों की मानें तो सुधांशु सिविल एवियशन अथवा स्वास्थ्य महकमे में अपनी सेवा देना चाहते है। ज्बकि सचिव अमित सिंह नेगी को वित्त महकमे की अच्छी समझ है लिहाजा वो वित्त विभाग के लिये प्रयासरत है।वहीं उत्तराखंड में कई जिलों के डीएम व सचिव आबकारी रह चुके 2003 बैच के आईएएस अफसर सचिन कुर्वे मुंबई में एक पद जो कि केंद्रीय तैनाती का है वा रिक्त चल रहा है वहाँ तैनाती चाहते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *