चूरू अस्पताल में होगी कलर सोनोग्राफी:हॉस्पिटल में आई दो नई हाईटेक मशीन, कई जटिल बीमारियां भी आसानी से पकड़ में आएगी
चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में अब कलर सोनोग्राफी होगी। अस्पताल में 3 दिन पहले बीकानेर स्वास्थ्य विभाग से 2 कलर सोनोग्राफी मशीन आई है। इस एक मशीन की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए है। इन मशीनों के इंस्टॉलेशन करवाने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। इंस्टॉलेशन के बाद जल्दी ही अस्पताल में कलर सोनोग्राफी शुरू हो जाएगी और मरीजों को सोनोग्राफी के लिए प्राइवेट सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।
रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉ. बीएल नायक ने बताया कि यह मशीन अत्याधुनिक तकनीक से बनी है, जिससे रोगी की जांच करने में आसानी हो जाएगी। कई सूक्ष्म जटिल रोगों की डायग्नोसिस करने में काफी सहायता मिलेगी और क्वालिटी में बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। नई सोनोग्राफी मशीन आने से रोगियों को काफी लाभ मिलेगा। डॉ. नायक ने बताया कि नई सोनोग्राफी मशीन से छोटे बच्चों के हार्ट संबंधी रोगों की भी जांच जल्दी की जा सकेगी। इसके अलावा छोटे बच्चों के मस्तिष्क संबंधी भी कई रोग इस मशीन की जांच से जल्दी पकड़ में आएंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि अस्पताल में दो नई हाईटेक सोनोग्राफी मशीन आई है। डॉ. पुकार ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के 4 पद है। अभी केवल एक पद पर रेडियोलॉजिस्ट काम कर रहा है। तीन पोस्ट को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है। जल्दी ही रेडियोलॉजिस्ट के पदों को भरा जाएगा।