जोधपुर डिस्कॉम को मिला नया एमडी:रिटायर्ड चीफ इंजीनियर प्रमोद टाक पर राज्य सरकार ने जताया भरोसा
जोधपुर प्रमोद टाक जोधपुर डिस्कॉम के नए एमडी होंगे। राज्य सरकार ने डिस्कॉम से ही चीफ इंजीनियर पद से रिटायर्ड हुए टाक पर भरोसा जता डिस्कॉम की बागडोर सौंप दी है। सोमवार को इस पद पर उन्हें एक वर्ष के लिए नियुक्त करने का आदेश जारी किया। वर्तमान में वे डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर सेवा दे रहे थे। निवर्तमान एमडी अविनाश सिंघवी का कार्यकाल 15 फरवरी को पूर्ण हो चुका था।
जोधपुर शहर के विजय चौक निवासी प्रमोद टाक ने जोधपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद लगातार डिस्कॉम में ही अपनी सेवाएं दी। बीच में वे आवासन मंडल और जेडीए में प्रतिनियुक्ति पर रह चुके है। डिस्कॉम से चीफ इंजीनियर पद से रिटायर्ड होने वाले टाक को पवन व सौर ऊर्जा का बेहतरीन जानकार माना जाता है। बरसों तक सेवा देने के कारण डिस्कॉम के प्रत्येक कार्य से वे अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि डिस्कॉम को किस तरीके से घाटे से उबारा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनके कार्यकाल में डिस्कॉम छिजत में कमी लाकर अपने घाटे को काफी हद तक पूकरा करने में सफल रहेगा।
निवर्तमान एमडी अविनाश सिंघवी का कार्यकाल पंद्रह फरवरी को पूरा हो गया था। हालांकि सिंघवी ने अपना कार्यकाल बढ़वाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद से टाक के एमडी बनने के कयास लगाए जा रहे थे।