Thu. Nov 7th, 2024

दीक्षांत समारोह:खेत तलाई व पशु इकाइयों का लोकार्पण; राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह बोले- खाद, बीज की शुद्धता का रखें ध्यान

कोटपूतली के कृषि विज्ञान केंद्र गोंनेडा पर कृषि कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन फॉर इनपुट डीलर्स कार्यक्रम में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने खाद्य बीज विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए खाद, बीज की शुद्धता के साथ विक्रय मूल्य पत्र का भी ध्यान रखें।

राज्य मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र पर नव स्थापित खेत तलाई व पशु इकाइयों का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत सिंह संधू के द्वारा की गई। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के संबंध में किए गए नए अनुसंधान के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से बताया। कृषि विज्ञान केंद्र का कार्य किसानों के लिए नई तकनीक का प्रचार प्रसार कर उन्नत तकनीक को धरातल पर उतारना है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सूपर्ण सिंह शेखावत ने केंद्र पर चल रही विभिन्न इकाइयों के साथ-साथ केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ.रामप्रताप, डॉ.सुरेश चंद्र, डॉ.संतोषी देवी,डॉ.सरदार मल, छीतर सैनी, गोनेड़ा सरपंच देवेंद्र रावत, अंशुल यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *