Thu. Nov 7th, 2024

प्रकाश अमृतराज ने दी भारतीय खिलाड़ियों को एक इकाई की तरह खेलने की सलाह

पूर्व टेनिस खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज ने भारतीय टेनिस दल को डेनमार्क के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुक़ाबले में एक इकाई की तरह खेलने की सलाह दी है। यह मुक़ाबला चार और पांच मार्च को यहां के जिमखाना क्लब में आयोजित किया जाएगा। प्रकाश ने कहा कि जब खिलाड़ी देश को आगे रखते हैं तो विशिष्ट चीज़ें सामने आती हैं। यहां आपको अपने अहंकार को दरकिनार करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। प्रकाश एक समय देश के सबसे ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी थे और उन्हें टेनिस का शौंक विरासत में मिला। वे टेनिस के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज के सुपुत्र हैं

रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, दिविज शरण और रोहन बोपन्ना इस विश्व ग्रुप 1 प्ले आफ मुक़ाबले में भारतीय टीम के सदस्य हैं। डेनमार्क टीम में होलगर रूने सबसे ऊंची रैंकिंग (88) के खिलाड़ी हैं। इस मुक़ाबले के विजेता को इस साल के आखिर में विश्व ग्रुप 1 में खेलने का मौका मिलेगा। प्रकाश ने कहा कि बेशक डेनमार्क की टीम में कई ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद हम इस मुक़ाबले के फेवरेट हैं। प्रकाश का करियर कंधे की इंजरी की वजह से बहुत आगे नहीं बढ़ पाया था। उन्होंने कहा कि वह बतौर स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर अपनी लाइफ का लुत्फ उठा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *