Tue. Apr 29th, 2025

बीजेपी में भीतरघात की आवाजे बुलंद, पार्टी अलाकमान के पास हर सीट की रिपोर्ट पहुंची, मतगणना के बाद होंगी बड़ी कार्यावही

मतदान के बाद से ही बीजेपी उत्तराखंड में गजब के हाल बने हुए हैं बीजेपी के प्रत्याशी अपने नेताओं पर ही भितरघात करने का आरोप लगा रहे हैं हालात तो यह हैं कहीं जगह पर ऐसा लग रहा है कि इसी के चलते बीजेपी के प्रत्याशी हारने की स्थिति में है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतना सब होने के बावजूद पार्टी केवल अभी चर्चा परिचर्चा में ही लगी हुई है किसी पर कोई एक्शन शायद अभी होने से रहा

वही भारतीय जनता पार्टी में भितरघात की जंग केंद्रीय नेतृत्व की सख्ती के बावजूद थमती नजर नहीं आ रही। पार्टी के तीन विधायकों के भितरघात के आरोपों की आंच अभी ठंडी नहीं हुई थी कि अब यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने भी भितरघात के आरोप लगा दिए हैं।
पार्टी में उठते भितरघात के तूफान के बावजूद भाजपा अभी एक्शन की स्थिति में नहीं है।

तो दूसरी ओर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा को विदाई की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। भितरघात पर आए दिन सामने आ रहे भाजपा विधायकों के बयान भाजपा की चुनाव में पराजय पर मुहर लगा रहे हैं। महर्षि ने मीडिया से बातचीत में भाजपा नेताओं को नसीहत करते हुए कहा कि शीशे के घर में रहने वालों को दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *