सुविधा:विराटनगर ग्रामीण क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनेंगे 27 सड़क मार्ग, विधायक ने किया शिलान्यास
कोटपुतली के ग्रामीण क्षेत्र में अब ग्रामीणों को सुगम सड़क मार्ग मिलेगा। विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र पावटा प्रागपुरा एवं विराटनगर में 8 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 27 सड़क मार्गों का शिलान्यास किया।
विधायक द्वारा प्रागपुरा के सुभाष चौक, पावटा प्रागपुरा नगरपालिका परिसर एवं डाक बंगला विराटनगर में आयोजित कार्यक्रम में सड़क मार्गों का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्गों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर सड़कों के जाल से क्षेत्र के गांव एवं ढाणियों को जोड़ा जा रहा है