स्कूल का निरीक्षण:झोंपड़ा स्कूल का निरीक्षण, शिक्षण गुणवत्ता को जांचा
सवाई माधोपुर सामग्र शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक रमेश चंद मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोपड़ा का औचक निरीक्षण कर शिक्षण गुणवत्ता की जांच की। उन्होनें निरीक्षण के दौरान रीडिंग कैंपेन के तहत शिक्षण के विभिन्न समूहों की गतिविधियों की जांच की। स्टार कार्यक्रम में वर्क बुक के मूल्यांकन के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण एवं विद्यार्थियों की पोर्टफोलियो, बोर्ड परीक्षा तैयारी, स्वच्छता पुरस्कार व कक्षा के शैक्षिक स्तर की भी जांच की गई। संस्था प्रधान को एसओपी की पूर्ण पालना के निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम व अध्यापकों की डायरियां व विद्यार्थियों के गृह कार्य की भी जांच की गई। शिक्षण गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश कीजिए।