भूतपूर्व छात्र होते हैं शिक्षण संस्थान के दर्पण: प्रो. सेमवाल
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। पूर्व छात्रों ने अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा करने के साथ ही कॉलेज परिवार से हर समय जुड़े रहने का आश्वासन दिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल ने कहा कि भूतपूर्व छात्र किसी भी शिक्षण संस्थान का दर्पण होते हैं। पूर्व छात्रों की समाज में उपलब्धि शिक्षण संस्थान की उपलब्धि बयान करती है। इसके साथ ही पूर्व छात्रों की सफलता वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि हर छात्र अपने से पहले के छात्र की उपलब्धि को अपना लक्ष्य मानते हुए उसी राह पर चलने की कोशिश करता है। ऐसे में जरूरी है कि पूर्व छात्र-छात्राओं को हमेशा कॉलेज से जुड़ा रहना चाहिए। कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व छात्रों को संगठित करना भी है, जिससे कि वे अपने कॉलेज के विकास में योगदान दे सकें। इस दौरान डा. नीलम ध्यानी, माधुरी शर्मा, रोहित कुमार, शुभम पांडेय, मोहिता, शुभम गर्ग, हरीश, दिव्या, डा. आरपी बडोनी, डा. दीप्ति बगवाड़ी, डा. अमित गुप्ता, डा. आशुतोष त्रिपाठी, डा. राकेश मोहन नौटियाल, डा. अरविंद अवस्थी, डा. पूरण सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।