आशीष नेहरा बोले- मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं हैं पंत, उन्हें इस नंबर पर खिलाना बेहतर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पंत ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 52 रन बनाए थे। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर आखिरी छह ओवरों में 76 रन जोड़े थे। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के चलते भारत अच्छा स्कोर बना पाया था।
नेहरा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि पंत जितनी कम गेंद खेलेंगे उतना बेहतर तरीके से अपना स्वाभाविक खेल दिखा पाएंगे। उनके अनुसार भारत के पास सूर्यकुमार के रूप में बेहतर विकल्प हैं, जो मध्यक्रम में चौथे नंबर पर खेल सकते हैं और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बना सकते हैं। नेहरा ने आगे कहा कि पंत आखिरी ओवरों में कितनी तेज गति से रन बना सकते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी उनके अंदर पारी बुनने की कला नहीं है। समय के साथ वो इसे सीखेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने पंत से पारी की शुरुआत भी कराई थी, लेकिन यहां भी वे कुछ खास नहीं कर सके थे। पंत को बीसीसीआई ने 10 दिन के लिए बायो बबल से आराम दिया है। अब वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। उनके अलावा विराट कोहली को भी टीम इंडिया से छुट्टी दी गई है।