ईओ का पदभार ग्रहण:प्रकाश डूडी ने संभाला पालिका ईओ का पदभार, लोगों को सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ
टोंक नगर पालिका में लंबे समय से रिक्त पड़े ईओ के पद पर स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार प्रकाश डूडी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यवाहक ईओ के रूप में बीते कुछ दिनों से एसडीएम रामकुमार वर्मा पालिका का कामकाज देख रहे थे। नए ईओ प्रकाश डूडी ने कार्यभार संभालने के बाद बताया कि पहली प्राथमिकता सरकारी योजनाओं खासतौर से प्रशासन शहरों की संग के तहत नागरिकों को अधिक से अधिक लाभांवित करने की रहेगी। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को प्रभावी बनाया जाएगा तथा विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। ईओ डूडी ने कहा है कि नागरिकों के कार्य तत्काल व पारदर्शिता से किए जाएंगे।