निर्देश:एसडीएम ने की पेयजल समस्या पर चर्चा, टैंकर बढ़ाने के निर्देश
बांदीकुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों को सोमवार को एसडीएम कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। एसडीएम नीरज मीणा ने पेयजल समस्या पर चर्चा करते हुए जलदाय विभाग अधिकारियों को टैंकर बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम नीरज मीणा ने अधिकारियों से शहर की पेयजल स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से ही हमे पेयजल का इंतजाम करना होगा। जहां भी पानी की समस्या है वहां जलदाय विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करवाए। उन्होंने पानी के टैंकर बढाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि शहर के गुढ़ारोड पर पैचवर्क चल रहा हैं। इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करें। शहर के पंचायत समिति के सामने बसवा रोड पर पानी भराव की समस्या रहती हैं। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में नगरपालिका अधिकारी इस समस्या