Tue. Apr 29th, 2025

शिविर:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को किया लाभान्वित, योजनाओं की जानकारी दी

सवाई माधोपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय आदलवाड़ा कला में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य धनपाल मीणा ने किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई तथा शिविर में गंभीर बीमारियों की जांच व उनका उपचार किया गया। प्रभारी डॉ रमेश बैरवा ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इन शिविरों का उद्देश्य आमजन व विद्यार्थियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना है। शिविर में गंभीर बीमारियों की जांच, निशुल्क दवा वितरण व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।

उन्होंने ने बताया की शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चेतराम मीणा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता मीणा, जनरल फिजिशियन डॉक्टर विक्रमादित्य, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक मुकेश शर्मा के साथ-साथ यूनानी चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में 300 से अधिक जरूरतमंद मरीजों की चिकित्सीय जांच कर निशुल्क दवा दी गई। इस शिविर में लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई गई। शिविर के सफल संचालन पर ग्राम पंचायत सरपंच विमल चंद ने शिविर में पधारे हुए सभी चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कि इस महत्वपूर्ण योजना का आदलवाड़ा ग्राम पंचायत निवासियों को अधिक से अधिक लाभ मिला। लोग जागरूक होकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *