Fri. May 2nd, 2025

इग्नू के इंडक्शन में छात्रों को दी अहम जानकारियां

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र नैनीताल की ओर से मंगलवार को नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा, उपनिदेशक डॉ. रंजन कुमार, सह निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने संबोधित किया। संचालन समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए पंजीकृत विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करना है।

कार्यक्रम के अंत में प्रो. ललित तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। यहां क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा, इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून डॉ. रंजन कुमार, उप निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद, सहायक समन्वयक डॉ. विजय कुमार, नंदबल्ल्भ पालीवाल, ध्रुव कांडपाल, अनमोल, रेनू, भावना, रश्मि, कमलेश, अनुराग यशोधरा आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *