-बदल गया मौसम का रंग, देहरादून में तो रात को ही पड़ गई बौछार

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।