सचिवालय ए, वारियर्स व डेंजर टीम ने जीते मैच
देहरादून: सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से स्व. संदीप मोहन चमोला स्मृति टी-20 प्रतियोगिता में सचिवालय ए, सचिवालय वारियर्स व सचिवालय डेंजर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में पहला मुकाबला सचिवालय ए और सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। टीम के लिए आशुतोष विमल ने 67, भूपेंद्र जोशी ने 55 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम 20 ओवर मे 07 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। राजेंद्र बिष्ट ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। दूसरा मुकाबला सचिवालय ईगल्स और सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। जिसमें सचिवालय ईगल्स ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में तेजपाल के 26, देवेंद्र के 24 रनों की मदद से सभी विकेट खोकर 101 रन नबाए। सचिवालय डेंजर के लिए राकेश जोशी ने तीन, मनोज व महेंद्र ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय डेंजर ने 9.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए टीएच खान ने 50 व हरीश सैनी ने 35 रन बनाए। तीसरा मैच कुआंवाला मैदान पर सचिवालय वारियर्स और सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। जिसमें सचिवालय वारियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए जितेंद्र ने 59, अजीत ने 34 रन बनाए। सचिवालय लायंस के मदन ने चार विकेट झटके। लायंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 123 रन ही बना सकी