जोकोविक ने दुबई चैंपियनशिप में जीत से की शुरुआत, मुसेटी को 6-3, 6-3 से हराया
दुबई, सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक पिछले दिनों आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान चर्चा में रहे थे। विवादों में रहे इस खिलाड़ी ने अब इन सबको पीछे छोड़ते हुए वापसी की है। दुबई टेनिस चैंपियनशिप से टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए उन्होंने दमदार जीत दर्ज की। मुसेटी को एक तरफा मुकाबले में हराते हुए जोकोविक ने अगले दौर में जगह बनाई।
आस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले पाने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में लारेंजो मुसेटी को 6-3, 6-3 से हराकर वर्ष 2022 में अपना पहला मैच जीता। इस मैच में विरोधी खिलाड़ी की सर्बिया स्टार ने एक नहीं चलने दी। दोनों ही सेट में महज 2 गेम ही गंवाया और मैच को आसानी के अपने नाम कर लिया
जोकोविक पिछले महीने आस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए थे। उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था। संयुक्त अरब अमीरात ने उन्हें प्रवेश की अनुमति दी और जोकोविक ने उस टूर्नामेंट से वर्ष 2022 की शुरुआत की जिसमें उन्होंने पांच बार जीत हासिल की है।
पिछले साल फ्रेंच ओपन में मुसेटी ने जोकोविक से दो सेट जीते थे लेकिन इटली का यह खिलाड़ी यहां ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के कई मौकों को नहीं भुना पाया। जोकोविक का अगला मुकाबला कारेन खाचनोव और अलेक्स डि मिनौर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।इस बीच एंडी मरे ने 2017 के बाद दुबई में अपना पहला मैच जीता। उन्होंने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर क्रिस्टोफर ओ कोनेल को 6-7(4), 6-3, 7-5 से हराया।